धन से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिए करें कुछ ज्योतिषीय उपाय, मिलेगा लाभ ।
Future Point | 18-May-2019
Views: 6894धन प्राप्ति के लिए मनुष्य हर वह चीज करता है जो वह कर सकता है, धन कमाने के लिए सारे दिन वह बाहर जाकर कड़ी मेहनत करता है तो कोई अपने व्यवसाय में पूरी जी जान लगा देता है ताकि वह धन कमा सके परन्तु कुछ लोग धन कमाने के लिए गलत रास्ता भी चुन लेते हैं और वह शीघ्र ही धन कमाने की कोशिश करते हैं जिसके लिए वह चोरी करते हैं या फिर किसी को लूट लेते हैं, और छल से धन कमाने की जुगत में लगे रहते हैं, साम, दाम, दंड, भेद का मार्ग भी अपनाना पड़ जाये तो लोग उसके लिए भी तैयार हो जाते हैं.
लेकिन क्या कभी आपने हिन्दू शास्त्र के अनुसार कुछ उपायों को करके अपने जीवन की तमाम तरह की समस्याएं और पैसो से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने की सोची है, ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय इंसान के तब काम आते हैं जब हर प्रयास के बावजूद भी इंसान अपने जीवन की परेशानियों से निजात नही पा पाता है, यदि आप भी अपने जीवन में धन से सम्बंधित या किसी और प्रकार की समस्या से परेशान हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किये गए कुछ उपाय आपकी सहायता कर सकते हैं, ये उपाय होते तो बहुत छोटे हैं परन्तु इनमे इतना सामर्थ्य होता है कि ये आपके जीवन की तमाम तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं, ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय यदि सच्चे मन से किये जाएँ तो जल्दी ही ये अपना सकरात्मक प्रभाव दिखाते हैं।
धन से सम्बंधित व जीवन की कई समस्याओं को दूर करने के कुछ उपाय –
प्रति दिन सुबह उठ कर अपनी हथेलियाँ देखें :
प्रति दिन सुबह जब आप जागें तो सबसे पहले अपने दोनों हाथों की हथेलियों को एक करके कुछ पल देख कर अपने चेहरे पर तीन बार फेरें, धर्म ग्रंथों के अनुसार हथेली के ऊपरी भाग में माँ लक्ष्मी जी, बीच में माँ सरस्वती जी और नीचे के भाग जिसे मणि बंध भी कहते हैं उसमे भगवान विष्णु जी का वास होता है इसलिए प्रति दिन सुबह उठते ही अपनी हथेली को देखने से भाग्य चमक उठता है।
पहली रोटी गाय को खिलाएं :
भोजन के लिए बनाई जा रही रोटी में से पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए, धर्म ग्रंथों के अनुसार गाय में सभी देवताओं का वास होता है, इसलिए यदि प्रति दिन गाय को रोटी खिलाये जाये तो सभी देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं।
चींटियों को आटा डालें :
यदि आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत चमक जाये तो प्रति दिन चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें, ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का नाश होता है और पुण्य कर्मों का उदय होता है अतः यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में मददगार होते हैं।
देवी- देवताओं को फूलों से सजाएँ :
घर में स्थापित देवी- देवताओं को प्रति दिन फूलों से सजाया जाना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि फूल ताजे ही हों, जहाँ तक सम्भव हो तो स्नान करने के पश्चात् तोड़े गए फूल ही देवी- देवताओं को चढ़ाने चाहिए, सच्चे मन से देवी- देवताओं को फूल आदि अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी को दूर कर सकते हैं।
Get Your Personalized: Match Analysis Detailed
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं :
अपने घर के आस पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी को चुनें जहाँ बहुत सारी मछलियाँ हों, वहां जाकर के आटे से बनी गोलियां मछलियों को खिलाएं, माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए ये बहुत ही अचूक उपाय होता है, इसलिए नियमित रूप से जो यह उपाय करते हैं कुछ ही दिनों में धन से सम्बंधित उनकी परेशानियां दूर होने लगती हैं।
माता- पिता जी का आशीर्वाद लें :
प्रति दिन जब भी घर से बाहर निकलें तो उसके पहले अपने माता- पिता जी और घर के बड़े- बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें, ऐसा करने से आपकी कुंडली में स्थित सभी विपरीत ग्रह आपके अनुकूल हो जायेंगे और शुभ फल देने लगेंगे, माता- पिता जी के आशीर्वाद से आप पर आने वाला हर संकट टल जायेगा और आपके बिगड़े काम बनते चले जायेंगे।
पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं :
प्रति दिन सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाया जाना चाहिए, ऐसी मान्यता है की पीपल के पेड़ में भगवान् विष्णु जी का वास होता है, इसलिए प्रति दिन ये उपाय करने से भगवान् विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और शुभ फल देने लगते हैं, इस पेड़ का महत्व इसी बात से जाना जा सकता है कि अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए भगवान् श्री कृष्ण जी ने स्वयं को पेड़ों में पीपल बताया था।
Consult Expert astrologers on IndianAstrology for a personalized horoscope analysis online. Click here to consult now!