हथेली की रेखाओं व चिन्हों से जानिए अपने व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में।

Indian Astrology | 20-Aug-2019

Views: 7288
Latest-news

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली की बनावट, रेखाएं और उनसे बनने वाले कुछ निशान यानी छोटी-छोटी रेखाओं से बनने वाली आकृतियां भी भविष्य में होने वाले बदलाव की ओर इशारा करती हैं, और इन रेखाओं और खास निशान को देखकर व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है और साथ ही ये भी पता किया जा सकता है कि भविष्य में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी।

हस्तरेखा के अनुसार ऐसे जानिए आर्थिक स्थिति के बारे में-

• अगर किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा सही गोलाई में हो, मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हुई हो, हथेली में त्रिकोण का चिह्न बना हो, ऐसे तीनों लक्षण हथेली पर एक साथ होते हैं तो ऐसे लोगों को धन लाभ होता है और ऐसी हथेली वाले लोगों को समय-समय पर अचानक धन लाभ मिल सकता है।

• भाग्य रेखा हथेली के अंतिम स्थान से यानी मणिबंध से शुरू हो रही हो और शनि पर्वत तक पंहुच रही हो, और साथ ही भाग्य रेखा पर किसी प्रकार के अशुभ निशान न हो तो व्यक्ति व्यवसाय में सफलता प्राप्त कर सकता है तथा व्यवसाय से धन लाभ होने के योग बनते हैं।

• यदि किसी व्यक्ति की हथेली भारी और फैली हुई हो तथा उंगलियां कोमल और नरम हों तो ऐसी हथेली होने से व्यक्ति के धनवान होने का योग बनते हैं।

• यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत यानी मध्यमा उंगली के पास से दो या इससे अधिक खड़ी रेखाएं हों तो उस व्यक्ति को धन और सुख मिलता है।

• शनि पर्वत अगर उठा हुआ हो, जीवन रेखा सही तरीके से घुमावदार हो तो ये योग शुभ रहता है।

हथेली में किस प्रकार की चिन्ह रेखाएं क्या दर्शाती हैं-

• धनुष- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में धनुष चिन्ह हो तो जातक शत्रुहंता, वीर, विजयी और कभी न हारने वाला होता है।

• छत्र- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में छत्र चिन्ह हो तो जातक राजपद, मंत्री, सर्वमान्य नेता व धार्मिक कार्य करने-कराने वाला होता है।

• पर्वत- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में पर्वत चिन्ह हो तो जातक इंजीनियर या व्यापारी होता है। बड़ी इमारतें बनाने वाला बिल्डर व रत्नों के व्यापार से लाभ कमाने वाला होता है।

• कल्पवृक्ष- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में कल्पवृक्ष चिन्ह हो तो जातक धनी, दानी, परोपकारी व भोगी होता है।

• रथ- किसी व्यक्ति की हथेली में रथ चिन्ह होने पर अधिक वाहन, बाग-बगीचे व जमीन आदि का सुख भोगता है।

• बावड़ी- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो वह व्यक्ति परोपकारी, धनी व धार्मिक होता है।

• सिंहासन- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो वह व्यक्ति राजनेता उच्च पदाधिकारी होता है।

• कमंडल- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो वह व्यक्ति धर्म प्रचारक, कथा वाचक, सुखी, धनी व दूर देशों की यात्रा करने वाला होता है।

• स्वास्तिक- किसी व्यक्ति की हथेली में स्वास्तिक चिन्ह होने पर वह व्यक्ति मंत्री, लोगों में प्रतिष्ठित विद्वान व बुद्धिमान होता है।

• लक्ष्मी- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में लक्ष्मी का चिन्ह हो तो वह व्यक्ति भाग्यवान और सरूपा स्त्री वाला होता है।

• जहाज- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो वह व्यक्ति विदेशी व्यापार करने वाला, दीर्घायु व भाग्यवान होता है।

• तलवार- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो वह व्यक्ति भाग्यवान-सम्माननीय होता है।

• कलश- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यदि कलश का चिन्ह हो तो वह व्यक्ति धनी, धार्मिक यात्रा करने वाला, विजयी, मंदिर, धर्मशाला व प्याऊ आदि बनवाने वाला होता है।

Consult Expert astrologers on IndianAstrology for a personalized horoscope analysis online. Click here to consult now!

• पतंग- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यदि पतंग चिन्ह हो तो वह व्यक्ति प्रतापी, भोगी व लोक विख्यात होता है।

• मोर- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मोर का चिन्ह हो तो वह व्यक्ति संगीत-कला में अभिरुचि वाला भोगी व प्रतिष्ठित होता है।

• अंकुश- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो वह व्यक्तिविजयी, धनवान व विद्वान होता है।

• सूर्य- किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य चिन्ह होने से वह व्यक्ति तेजस्वी, वीर तथा सात्विक अधिकार युक्त होता है।

• देवविमान- यदि किसी व्यक्ति हथेली में देव विमान का चिन्ह हो तो वह व्यक्ति तीर्थ यात्राएं करता है, मंदिर बनवाता है और धार्मिक व्यय करता है।

• त्रिशूल- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में त्रिशूल चिन्ह हो तो धार्मिक नेता या धर्म में कट्टरपंथी व दृढ़मति होता है।

• पुष्पमाला- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में यह चिन्ह हो तो प्रसिद्ध, धनी व विजयी, धार्मिक कर्म करने वाला होता है।

• सिंह- किसी व्यक्ति की हथेली में सिंह की आकृति होने पर वह व्यक्ति शूरवीर, प्रशासनिक अधिकारी, राजवैभव युक्त, कभी न हारने वाला होता है।

• घोड़ा- किसी व्यक्ति की हथेली में घोड़े के निशान होने पर वाहन सुख, उच्च राजनीतिक पद, सेना में सम्माननीय स्थान प्राप्त होता है।

• पालकी- किसी व्यक्ति की हथेली में पालकी चिन्ह होने पर जातक धनवान होता है, वाहन और नौकर-चाकर के सुख से सम्पन्न होता है।

• मछली- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मछली का निशान हो तो वह व्यक्ति धनवान, आराम तलब, विदेश यात्रा करने वाला, समुद्र के पास कार्यक्षेत्र वाला होता है और यह अतिशुभ चिन्ह है।

• गज (हाथी)- यदि किसी व्यक्ति की हथेली में हाथी का निशान हो तो वह व्यक्ति भाग्यवान, बुद्धिमान व राजा के समान वैभव वाला और सरकारी नौकरी वाला होता है।