जानिए 6 अंक वाले स्त्री व पुरुष के स्वभाव के बारे में।

Indian Astrology | 12-Oct-2019

Views: 6185
Latest-news

कुछ स्त्री या पुरुष बेहद आकर्षक होते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति उसने मिलना, उनसे बात करना और उनसे दोस्ती करना चाहता है, ऐसा सब के साथ नहीं होता, ऐसा क्यों? इसका कारण है उस व्यक्ति का स्वामी ग्रह। अंक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक अंक के अलग-अलग गुणधर्म, प्रकृति और स्वभाव होता है, उसके अनुसार संबंधित व्यक्ति का नेचर तय होता है।

1 से लेकर 9 अंक तक प्रत्येक का एक-एक प्रतिनिधि ग्रह होता है. जो लोग अधिक आकर्षक होते हैं, सुंदर होते हैं और उनकी वाणी मधुर होती है उनका प्रतिनिधि ग्रह शुक्र होता है अर्थात् शुक्र ग्रह के प्रभाव वाले लोग चाहे वे स्त्री हों या पुरुष, युवक हो या युवती वे सभी को अपने मोह पाश में बांध लेते हैं, इस प्रकार कहा जाए तो 6 अंक वाले लोग बेहद रोमांटिक और आकर्षक होते हैं, 6 अंक वाले व्यक्तियों का जन्म यदि शुक्रवार के दिन हुआ हो तो वे और भी अधिक प्रभावित करने वाले होते हैं।

6 अंक वाले व्यक्तियों की विशेषताएं-

  • अंक 6 वाले व्यक्ति स्वयं भी विपरीत लिंगी के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं और दूसरों को भी जल्दी आकर्षित कर लेते हैं, इनकी वाणी इतनी मधुर होती है कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध सा हो जाता है।
  • 6 अंक वाले व्यक्तियों को परफ्यूम, इत्र, खुशबूदार फूल, महंगे कपड़े, ज्वेलरी और आधुनिक लाइफ स्टाइल बहुत भाता है, इन्हें ये सब चीजें तोहफे में लेना भी पसंद होता है।
  • अंक ज्योतिष के अनुसार शुक्र की प्रधानता वाले लोग एक ओर तो चमचमाती लाइफ स्टाइल के शौकीन होते हैं लेकिन दूसरी ओर इस ग्रह वाले लोग बिलकुल विपरीत भी देखे गए हैं, यानी इन्हें एकांत और शांति पसंद होती है अतः ये भीड़भाड़ और चमक-दमक से दूर रहने वाले होते हैं।
  • 6 अंक वाले व्यक्तियों को घर गृहस्थी वाले लोगो से प्यार जल्दी हो जाता है साथ ही उनका सामान भी बहुत करते है, यह गुण इन्हे औरो से अलग बनाता है।
  • यदि 6 अंक वाले लोगो के प्लेनेटरी चार्ट में शुक्र कमजोर हो तो यह व्यक्ति कामुक किस्म के हो जाते है, ऐसे में इनके एक से ज्यादा व्यक्ति से संबंध बनने की संभावना होती है, जो की बिलकुल सही नहीं है, इस कारण इन्हे कई बार पारिवारिक स्थितियों का सामना भी करना पड़ता है।
  • 6 अंक वाले व्यक्तियों में तोहफे पाने का लालच इतना अधिक होता है कि उसके लिए ये कुछ भी कर गुजरते हैं, यहां तक की आभूषणों का शौक इनसे चोरी तक करवा लेता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

6 अंक वाले व्यक्ति रखें ये सावधानियां-

  • आप हर जगह अपनी ही बात पर अपने ही तक पर अड़े ना रहे जहां दूसरों की बात सही हो उसे मान लेना ही आपके लिए लाभदायक होगा।
  • उतावलापन आपको शोभा नहीं देता है इस पर आप कंट्रोल करें हर बात को समझने की कोशिश करें कि किसी भी बात के दो पहलू होते हैं।
  • किसी भी नशे की आदत को सीमा से अधिक ना बढ़ने दें नशा नहीं करें तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा।
  • मीठे और स्वादिष्ट और अधिक चटपटे भोजन या व्यंजनों के प्रति अत्यधिक रुझान से आपका स्वास्थ्य नरम पड़ सकता है अतः इन को अधिक मोह छोड़ दे।
  • आप सहायक श्रम और व्यायाम आदि से घबराते हैं परंतु आपके लिए यह सब ठीक नही है आपको प्रतिदिन टहलना चाहिए और व्यायाम द्वारा अपनी स्वसन क्रिया को सही रखने का जतन करना चाहिए।
  • प्रत्येक व्यक्ति पर विश्वास न करें इसमें धोखा भी हो सकता है अत्यंत भरोसा के कारण आपको कई बार परेशानी उठाई भी है और उठाई भी जा सकती है।
  • स्त्री जाति को अधिक महत्व मत दीजिए इसके साथ अधिक संपर्क से भी आपको हानि उठानी पड़ सकती है अधिक विलासिता के चक्कर में भी आप फंस सकते हो जीवन को भोग में मत बनाइए।
  • अधिक कार्यशील सुंदर और स्वस्थ रहने के लिए आवश्यकता है कि आप अपनी इंद्रियों पर अंकुश लगाए इससे आपको जीवन और अधिक सफल बनेगा दूसरी स्त्री है या पुरुष के चक्कर में पड़ने से आपको ग्रस्त जीवन में बिगड़ा देखा जा सकता है अपनी स्त्री या पति के सामने किसी अन्य स्त्री या पुरुष की प्रशंसा मत कीजिए।
  • कभी-कभी बदले की भावना में आप इतने फंस जाते हैं कि अपने लक्ष्य से भी दूर हो जाते हैं जिससे आपको बड़ी हानि होती है और एक तनावपूर्ण माहौल सा बन जाता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Future Point के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।