लॉकडाउन के बाद चाहिए आर्थिक तंगी से छुटकारा, तो राशि अनुसार करें ये विशेष उपाय
Indian Astrology | 07-May-2020
Views: 4784आज चीन से निकले इस कोरोनावायरस ने सम्पूर्ण विश्व की नींद उड़ा कर रख दी है, इस महामारी के कारण विश्व का हर एक देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है| भारत भी इस वैश्विक महामारी के संकट से अछूता नहीं है, दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोनावायरस के कारण भारत की आर्थिक स्थिति में भी गिराबट आई है, भारत में लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण करोड़ों लोगों के जॉव और बिजनेस पर आर्थिक संकट बना हुआ है, अधिकांश लोगों में जॉव के छूटने का डर बना हुआ है, और आर्थिक तंगी भी बनी हुई है| इसलिए आज हम आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के कुछ विशेष उपाय बताने जा रहे हैं, ज्योतिष में आर्थिक तंगी दूर करने के विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपने ईष्ट का स्मरण कर भक्ति भाव से नियम पूर्वक करने से बड़े से बड़ा आर्थिक कष्ट दूर हो सकता है, लेकिन धर्म के साथ कर्म भी जरुरी है, इसलिए इन उपायों को अपनाने से आप आर्थिक संकट से बचकर अपनी जॉव और बिजनेस को सुरक्षित रख सकते हो| आइये जानते हैं राशि अनुसार आपको क्या उपाय करने चाहिए|
मेष राशि (Aries) के उपाय-
मेष राशि वाले जातकों को शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए। अधिक फायदे के लिए उसमें दो काली मिर्च डाल दें। इस उपाय से जल्दी ही आर्थिक परेशानी दूर होती है। इसके अलावा अगर धन संबंधी कोई मामला अटका है तो उसमें फायदा पाने के लिए माता लक्ष्मी की उपासना करें, और ''ॐ महालक्ष्म्यै नमः'' इस मन्त्र का नित्य 108 बार जाप करें। घर में तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी पूजा करें।
वृषभ राशि (Taurus) के उपाय-
वृषभ राशि वाले जातकों को आर्थिक फायदे के लिए पीपल के पांच पत्ते लेकर उन पर पीला चंदन लगाना चाहिए, और इन पत्तों को किसी नदी या बहते हुए जल में बहाने से आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है। जमा पूंजी में वृद्धि करने, बढ़ाने के लिए पीपल के पेड़ पर चंदन लगाए और जल चढ़ाएं।
बंदरो को चने और गुड़ खिलाना आपके लिए हितकारी रहेगा|
शिवलिंग पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं और ब्राह्मण को दान दें। इन उपायों को करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है|
मिथुन राशि (Gemini) के उपाय-
मिथुन राशि वाले जातकों को व्यापार या घर में धन वृद्धि के लिए बरगद के पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंग कर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांध कर अपने घर अथवा दुकान के अग्रभाग में लगाना चाहिए, और वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएं। इससे विशेष धन की प्राप्ति होती है।बुधवार के दिन गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें। बुधवार के दिन गायों को हरा चारा खिलाने से विशेष लाभ होता है।
कर्क राशि (Cancer) के उपाय-
कर्क राशि वाले जातकों को धन प्राप्ति के लिए संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दिया जलाना चाहिए। इसके बाद करबद्ध होकर माता लक्ष्मी से धन लाभ की प्रार्थना करें। अचानक धन की प्राप्ति होगी।
दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करें, और “ॐ नमः शिवाय” का नित्य जप करें, और श्वेत चन्दन का तिलक लगाएं|
शुभ फलों की प्राप्ति के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें|
सिंह राशि (Leo) के उपाय-
सिंह राशि वाले जातक यदि आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं और कुछ भी सही नहीं चल रहा है तो उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति के लिए कौड़ियों को हल्दी के घोल में भिगो कर उन्हें अपने पूजा स्थान में रखना चाहिए, और इसके उपरांत माता लक्ष्मी जी की पूजा कर लक्ष्मी सूक्त का पाठ करना चाहिए| आदित्य ह्रदयस्त्रोत का पाठ करना शुभ फलदायक रहेगा तथा भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे, और कुत्ते को दें। इन उपायों को करने से माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बानी रहेगी|
कन्या राशि (Virgo) के उपाय-
कन्या राशि वाले जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करते हुए धन प्राप्ति की कामना करनी चाहिए।
नौ साल से छोटी कन्या को भोजन कराएं तथा चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लें।
गोचर के दौरान बुध के मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: का नियमित जाप करें।
बुधवार के दिन गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाएं।
इन सभी उपायों को करने से आपके सारे संकट दूर होंगे और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी|
तुला राशि (Libra) के उपाय-
तुला तुला राशि वाले जातकों को धन प्राप्ति हेतु कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। इसके लिए आपको शुक्र-पुष्य नक्षत्र का इंतजार करना होगा। इस शुभ नक्षत्र में लक्ष्मी मंदिर जाकर उन्हें पांच नारियल चढ़ाएं और सभी को नारियल का प्रसाद बांटे। हां एक साबूत नारियल को अपने पास रख लें। उसे आप बहते जल में प्रवाहित करें।
“महामृत्युजय मंत्र“ का नित्य जप करें, और लाल रंग की गाय को रोटी में गुड़ डालकर खिलायें|
श्री सूक्त का प्रतिदिन पाठ करें।
चांदी, चावल, दूध, दही, श्वेत चंदन, सफेद वस्त्र तथा सुगंधित पदार्थ किसी पुजारी की पत्नी को दान करें। इन उपायों को अपनाने से संकटो से छुटकारा मिलेगा और कार्यक्षेत्र में शुभ फल प्राप्त होंगे|
वृश्चिक राशि (Scorpio)के उपाय-
वृश्चिक राशि वाले जातक का स्वामी ग्रह मंगल होता है। वे हमेशा अपने दिमाग में उलझे रहते हैं। यदि वे कर्ज की उलझन में फंसे हैं तो संध्या काल किसी भी विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में जाएं और वहां का जल एक पात्र में भर कर ले आएं, बाद में उसे पीपल के पेड़ की जड़ों में चढ़ा दें। इसके अलावा बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जला कर उसे हनुमान जी के मंदिर में पांच मंगलवार तक रखें|
चांदी का टुकड़ा या श्वेत चंदन की लकड़ी नदी या नहर में प्रवाहित करें।
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें|
तांबा, लाल वस्त्र, मसूर दाल, गुड़, आदि का दान करना शुभ रहेगा| इन सभी उपायों को करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी|
धनु राशि (Sagittarius) के उपाय-
धनु राशि वाले जातक यदि अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं तो गुलर के ग्यारह पत्तों को कलावे या धागे से बांधकर किसी बरगद के वृक्ष पर बांध दें। इससे आपकी मनोकामना की पूर्ति होगी।
पीली कौड़ियां जेब में रखने से भी विशेष लाभ होगा।
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः” मंत्र का निष्ठा से जाप करें|
भगवान विष्णु के मंदिर में शुद्ध घी चढ़ाएं। इन उपायों को करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे|
मकर राशि (Capricorn) के उपाय-
मकर राशि के जातक यदि आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए आप शाम को आक की रूई का दीपक या एक रोटी अपने ऊपर से 21 बार उतार कर किसी तिराहे पर रख सकते हैं। इससे घर में बरकत रहने लगेगी, और बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे|
भगवान कृष्ण की पूजा करें, और उन्हें मक्खन, मिश्री का भोग लगाएं|
किन्नरों को दान करें और उनका आर्शीवाद ग्रहण करें।
हनुमान जी को सिन्दूर एवं चमेली का तेल अर्पित करें और असहाय लोगों की मदद करें| इन उपायों को करने से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी|
कुंभ राशि (Aquarius) के उपाय-
कुंभ राशि के जातकों के लिए धन प्राप्त करने के बहुत ही सुंदर उपाय है। आप विष्णु-लक्ष्मी की संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करें, और अंत में खीर का भोग लगाए ऐसा करने से आपकी आर्थिक तंगी और सारी बाधाएं दूर होगी।
शनिवार के दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करना श्रेयकर रहेगा|
दुर्गा सप्तशती का विधिवत पाठ करवाना श्रेयकर रहेगा,
किसी काने व्यक्ति को सफेद कपड़े या मिठाई का दान करें। इन उपायों को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी|
मीन राशि (Pisces) के उपाय-
मीन राशि के जातकों के लिए धन लाभ हेतु बहुत ही सरल उपाय है। आप काली हल्दी की पूजा कर उसे अपने गल्ले में रखें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें। यदि व्यापार में लाभ नहीं हो रहा है या आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो यह समस्या दूर हो जाएगी।
विष्णुसहस्रनाम स्त्रोत्र का पाठ करें, और दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें और एक जिंदगीभर अपने पास रखें। इन उपायों को अपना कर आप आर्थिक तंगी से बच सकते हो|
फ्यूचर पॉइंट के ज्योतिष विशेषज्ञों से अपनी जन्मकुंडली का विश्लेषण करवाएं, और जाने अपनी कुंडली के महत्वपूर्ण योगों के बारे में|